22 साल का अरमान जहांगीरपुरी का रहने वाला है. उस पर दिल्ली और गुरुग्राम में झपटमारी के 60 से अधिक केस दर्ज हैं. वहीं उसके पकड़े जाने से द्वारका जिले के झपटमारी के 36 केस सुलझे हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने मुठभेड़ के दौरान बहादुरी दिखाते हुए फायरिंग कर रहे एक शातिर झपटमार को काबू कर लिया. इस दौरान बदमाश के पैर में एक गोली भी लगी है. द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से द्वारका और आसपास के जिलों में काली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार एक शख्स लगातार महिलाओं के साथ झपटमारी कर रहा था. इसको देखते हुए एक महिला सब इंस्पेक्टर को इस झपटमार को पकड़ने के लिए ऑपरेशन में शामिल किया गया था और इस ऑपेरशन का नाम दिया गया ‘हम भी हैं’.
13 नवंबर को सूचना मिली कि झपटमार द्वारका सेक्टर 13 इलाके में आने वाला है. इसके बाद सब इंस्पेक्टर सरोज सिंह को एक मोटी चेन पहनाकर वहां टहलने के लिए कहा गया, बाकी पुलिस टीम आसपास छिपी थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी अरमान ने आकर जैसे ही महिला सब इंस्पेक्टर की चेन छीनने की कोशिश की, तुरंत ही महिला एसआई ने उसे पकड़ने की कोशिश की. वहीं आसपास छिपी पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने बताया कि खुद को घिरता देखकर अरमान ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सरोज सिंह ने अपनी पिस्टल निकालकर अरमान के पैर में एक गोली मारी और उसे काबू कर लिया. 22 साल का अरमान जहांगीरपुरी का रहने वाला है. उस पर दिल्ली और गुरुग्राम में झपटमारी के 60 से अधिक केस दर्ज हैं. वहीं उसके पकड़े जाने से द्वारका जिले के झपटमारी के 36 केस सुलझे हैं.